कनाडा के टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं पर फेंके गए अंडे, नवीन पटनायक ने की निंदा

कनाडा के टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं पर फेंके गए अंडे, नवीन पटनायक ने की निंदा

कनाडा के टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं पर फेंके गए अंडे, नवीन पटनायक ने की निंदा

author-image
IANS
New Update
कनाडा के टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा के श्रद्धालुओं पर फेंके गए अंडे, नवीन पटनायक ने की निंदा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। कनाडा के टोरंटो में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की कथित घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा सरकार से अनुरोध किया कि वह केंद्र से कनाडा के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने का आग्रह करे।

नवीन पटनायक ने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरी पीड़ा पहुंचाती हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कनाडा के टोरंटो में रथयात्रा समारोह के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की खबरों से बेहद व्यथित हूं। ऐसी घटनाएं न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरा दुख पहुंचाती हैं। यह त्योहार गहरा भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है।

उन्होंने आगे लिखा, अगर ये मीडिया रिपोर्ट्स सही हैं तो ओडिशा सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और विदेश मंत्रालय से कनाडा के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने का आग्रह करना चाहिए।

कनाडा के टोरंटो में रथ यात्रा में शामिल भारतीयों पर अंडे फेंके गए, जिसके बाद नस्लवाद और विदेशी द्वेष के आरोप लगे हैं। इंस्टाग्राम यूजर संगना बजाज उस यात्रा का हिस्सा थीं। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उन पर अंडे फेंके जा रहे हैं।

एक इंस्टाग्राम वीडियो में उन्होंने फुटपाथ पर बिखरे टूटे अंडे दिखाए। बजाज ने कहा कि पास की एक इमारत से किसी ने रथ यात्रा में शामिल लोगों पर अंडे फेंके। अगर उनका इरादा यात्रा रोकने का था तो वह नाकाम रहा।

टोरंटो में 53वीं वार्षिक इस्कॉन रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंकने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी मंदिर से बाहर सड़कों पर लाए जाते हैं। इस दौरान भक्त आशीर्वाद लेते हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment