कंबोडियाई-थाईलैंड झड़प में आम लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 19 हुआ

कंबोडियाई-थाईलैंड झड़प में आम लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 19 हुआ

कंबोडियाई-थाईलैंड झड़प में आम लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 19 हुआ

author-image
IANS
New Update
कंबोडियाई-थाईलैंड झड़प में आम लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 19 हुआ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता मा लिशुकी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंबोडियाई-थाईलैंड बॉर्डर पर लड़ाई 15वें दिन में दाखिल हुई है। आम लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि लड़ाई में एक बच्चे समेत 19 लोगों की मौत हुई है और 79 लोग घायल हुए हैं। रविवार की सुबह तक, थाई सैनिकों ने कंबोडिया के कई ठिकानों पर गोलाबारी जारी रखी।

कंबोडियाई गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, इस लड़ाई की वजह से लगभग 5,12,000 कंबोडियाई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।

बता दें कि 7 दिसंबर को कंबोडियाई-थाईलैंड बॉर्डर इलाके में फिर से जोरदार झड़प हुईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले गोली चलाने का आरोप लगाया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment