मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कलबुर्गी साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लिंगराज कन्नी की ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तारी पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी ड्रग तस्करी के जरिए अपनी फंडिंग कर रही है?
भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि कलबुर्गी साउथ ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष लिंगराज कन्नी को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह बहुत गंभीर मामला है क्योंकि उन्हें प्रियांक खड़गे का करीबी सहयोगी माना जाता है और कलबुर्गी को खड़गे परिवार का गढ़ माना जाता है। सवाल यह है कि क्या प्रियांक खड़गे को अपने करीबी की ड्रग तस्करी की गतिविधियों के बारे में जानकारी थी, अगर जानकारी थी तो प्रियांक को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि दिवालिया हो चुकी यह सरकार अपनी ही योजनाओं को बढ़ावा नहीं दे पा रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है। बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस पार्टी ड्रग तस्करी के जरिए अपनी फंडिंग कर रही है और इसका जवाब खड़गे परिवार को देना होगा।
तुहिन सिन्हा ने कहा कि खबरों के मुताबिक बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बड़ी संख्या में अनियमितताएं पाई गई हैं, जिनमें नेपाल और बांग्लादेश से आए अवैध मतदाता भी शामिल हैं। इससे यह पुष्टि होती है कि एसआईआर प्रक्रिया अत्यंत आवश्यक है और इसे बिना किसी देरी के पूरा किया जाना चाहिए। हम चुनाव आयोग की प्रक्रिया का पूरा समर्थन करते हैं। हालांकि, सवाल यह उठता है कि हाल के हफ्तों में कांग्रेस और राजद एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, क्या वे अवैध मतदाताओं की मौजूदगी के बारे में जानते थे?
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ है। चुनाव आयोग के विरुद्ध तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बेहद निंदनीय है। ऐसी भाषा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। इसके लिए तेजस्वी यादव की अल्प शिक्षा जिम्मेदार है।
--आईएएनएस
एएसएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.