कैथल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाफ मैराथन से की 'नशा मुक्त हरियाणा' अभियान की शुरुआत

कैथल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाफ मैराथन से की 'नशा मुक्त हरियाणा' अभियान की शुरुआत

कैथल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाफ मैराथन से की 'नशा मुक्त हरियाणा' अभियान की शुरुआत

author-image
IANS
New Update
कैथल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाफ मैराथन से की 'नशा मुक्त हरियाणा' अभियान की शुरुआत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कैथल, 13 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के कैथल में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित हाफ मैराथन की शुरुआत की। उन्होंने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया और धावकों पर फूल बरसाए। इस आयोजन के ब्रांड एंबेसडर पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पद्मश्री तीरंदाज हरविंदर सिंह थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम और नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को कैथल में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों बच्चों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

प्रेस वार्ता में नायब सिंह सैनी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसको लेकर देश में गति से काम हो रहा है। इसके लिए जरूरी है कि हमारा युवा स्वस्थ और तंदुरुस्त हो। जब युवा स्वस्थ होगा तो समाज स्वस्थ होगा। जब समाज स्वस्थ होगा तो राष्ट्र स्वस्थ होगा। जब राष्ट्र स्वस्थ होगा, तब प्रधानमंत्री मोदी का सपना पूरा होगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कोई युवा साथी नशा करता है तो उससे दूरी बनाने के बजाय उसे समझाने का प्रयास करना चाहिए।

इस बीच पद्मश्री हरविंदर सिंह ने कहा, मुझे खुशी है कि मेरे गृह जिले कैथल में नशे के खिलाफ इतना बड़ा आयोजन किया गया। बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए। जीवन में एक लक्ष्य तय करना चाहिए और उसके लिए मेहनत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, नशा हमारे समाज की एक बड़ी बुराई है और हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नशा करने वाले युवाओं से नफरत नहीं, बल्कि संवाद करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जितने ज्यादा युवाओं को खेलों से जोड़ा जाएगा, उतना ही नशे को पीछे हटाया जा सकेगा।

इस मैराथन में प्रतिभागियों ने 5 किलोमीटर से लेकर 21 किलोमीटर तक की दौड़ में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को चेक देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

--आईएएनएस

डीसीएच/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment