बिहार : कैमूर में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

बिहार : कैमूर में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

बिहार : कैमूर में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

author-image
IANS
New Update
कैमूर में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कैमूर, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के कैमूर जिले में तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।

Advertisment

यह मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव का है, जहां बकरी चराने गई तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव की रहने वाली पांच बच्चियां बकरी चराने के लिए गांव से पूर्व दिशा में गई थीं। इस दौरान सभी बच्चियां तालाब में नहाने के लिए चली गईं।

नहाने के दौरान पांचों बच्चियां डूबने लगीं, लेकिन किसी तरह दो बच्चियां तालाब से बाहर निकल गईं और शोर मचाने लगीं। शोर को सुनकर जब तक स्‍थानीय लोग पहुंच पाते तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी।

मृतक बच्‍ची की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरीक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी के रूप में हुई।

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि सीओ के पास कई बार फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

मोहनिया के एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सकरौली गांव के उत्तर लिलवा ताल में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment