इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे से मिले पर्दे के हीरो मनोज बाजपेयी, ओम राउत ने शेयर की यादगार तस्वीरें

इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे से मिले पर्दे के हीरो मनोज बाजपेयी, ओम राउत ने शेयर की यादगार तस्वीरें

इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे से मिले पर्दे के हीरो मनोज बाजपेयी, ओम राउत ने शेयर की यादगार तस्वीरें

author-image
IANS
New Update
कहानी के नायक इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे से मिले पर्दे के हीरो मनोज बाजपेयी, ओम राउत ने साझा की यादगार मुलाकात

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। इन दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कॉमेडी थ्रिलर फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के निर्माता ओम राउत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पल साझा किया, जिसमें रियल इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे की मुलाकात रील इंस्पेक्टर जेंडे यानी अभिनेता मनोज बाजपेयी से हुई।

Advertisment

फिल्म निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे के साथ मनोज बाजपेयी और फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही हैं। अभिनेता ने इसे कैप्शन दिया, मैंने अपने पिता से इंस्पेक्टर जेंडे की ढेर सारी कहानियां सुनीं। आज, मुझे उनके ऊपर नेटफ्लिक्स के लिए एक फिल्म बनाने का मौका मिला। ये एक खास पल है। इस बीटीएस में, रील इंस्पेक्टर जेंडे की मुलाकात असली इंस्पेक्टर जेंडे से हुई। हमें बहुत सम्मान महसूस हो रहा है कि असली जेंडे सर हमारे फिल्म सेट पर आए। उन्होंने मनोज बाजपेयी और मेरे पिता से मुलाकात की और हमारे लिए ये पल बेहद खास है। चिन्मय मांडलेकर, मनोज बाजपेयी सर, नेटफ्लिक्स, जय शेवकरमानी और इंस्पेक्टर जेंडे की पूरी कास्ट व क्रू का शुक्रिया, जिन्होंने इस सफर को संभव बनाया।

फिल्म की रिलीज से पहले निर्माता ने आईएएनएस से बातचीत में बताया था कि उन्हें इंस्पेक्टर जेंडे को बनाने का विचार कैसे आया था।

अभिनेता ने बताया था, मैं इंस्पेक्टर जेंडे की कहानियां सुनते-सुनते बड़ा हुआ हूं। इंस्पेक्टर जेंडे मुंबई पुलिस के एक ऐसे अधिकारी थे, जिन्होंने कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज, जिसे बिकिनी किलर के नाम से जाना जाता है, को पकड़ा था।

उन्होंने आगे बताया, मेरे पिता एक पत्रकार थे और वे इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी से बहुत प्रेरित थे। जब वे काम कर रहे थे, तब इंस्पेक्टर जेंडे मुंबई पुलिस में थे। पिताजी इंस्पेक्टर जेंडे से कई बार मिले भी हैं। उन्होंने अपने अखबार में इंस्पेक्टर जेंडे पर कई लेख लिखे हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र पुलिस और भारतीय पुलिस बल के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए।

ओम राउत ने कहा, मैंने तो बस अपने पिता की प्रेरणा को सिनेमा के जरिए सबके सामने पेश करने की कोशिश की है। इस तरह यह फिल्म बनी है। आज इंस्पेक्टर जेंडे 88 साल के हैं, लेकिन वह अब भी एक आकर्षक और प्रेरणादायक मुंबई पुलिस अधिकारी हैं।

चिन्मय मांडलेकर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का निर्माण जय शेवकरमानी और ओम राउत ने नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे के किरदार में हैं, जबकि जिम सरभ ने कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज से प्रेरित कार्ल भोजराज की भूमिका निभाई है।

साचिन खेडेकर, गिरीजा ओक, भालचंद्र कदम, हरीश दुधाड़े, भरत सावले, नितिन भजन, और ओंकार राउत जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं।

--आईएएनएस

एनएस/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment