कानून पर सवाल उठाने से पहले लालू-राबड़ी शासन याद करें तेजस्वी : केसी त्यागी

कानून पर सवाल उठाने से पहले लालू-राबड़ी शासन याद करें तेजस्वी : केसी त्यागी

कानून पर सवाल उठाने से पहले लालू-राबड़ी शासन याद करें तेजस्वी : केसी त्यागी

author-image
IANS
New Update
कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने से पहले तेजस्वी यादव को लालू-राबड़ी के कार्यकाल को याद करना चाहिए: केसी त्यागी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर कहा था कि बिहार में महाजंगलराज है और एक वर्ष से बिहार सरकार को केंद्र के लोग अपनी कठपुतलियों के माध्यम से चला रहे हैं।

Advertisment

तेजस्वी के इस बयान पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि उन्हें आरोप लगाने से पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल को याद कर लेना चाहिए।

रविवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी यादव अभी युवा हैं और उनकी याददाश्त कमजोर है। उन्हें याद नहीं कि उनके माता-पिता के कार्यकाल में अपराधियों के संगठित गिरोह कैसे वारदातों को अंजाम देते थे। शायद उन्हें मालूम नहीं है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर उन्होंने कहा कि चिराग का जीवन बिहार की जनता और एनडीए के लिए महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा कि न केवल हमलावर, बल्कि उन पर हमला करने की सोच रखने वाले भी जेल से बाहर न रहें।

मानसून सत्र से पहले सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाने पर केसी त्यागी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा इसलिए है ताकि संसद सुचारू रूप से चले, महत्वपूर्ण विधेयक पारित हों और विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा हो सके। समस्याओं के समाधान के लिए ऑल पार्टी बैठक बुलाने का रिवाज है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि मैं उनके बयान से सहमत हूं। ट्रंप झूठ बोल रहे हैं और दुनिया को लगातार गुमराह कर रहे हैं। कोई भी देश भारत को अपने फैसले लेने में बाध्य नहीं कर सकता है।

सीआरपीएफ जवान पर कांवड़ियों की ओर से हमला किए जाने पर केसी त्यागी ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की आराधना करने का पवित्र साधन है। पिछले कुछ दिनों से इसमें कुछ असामाजिक तत्व प्रवेश कर चुके हैं जो पुलिस और सीआरपीएफ जवान पर हमला कर रहे हैं। जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करे। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment