जूही परमार ने बेटी संग बिताए अनमोल पल, अबू धाबी ट्रिप को बताया 'खास'

जूही परमार ने बेटी संग बिताए अनमोल पल, अबू धाबी ट्रिप को बताया 'खास'

जूही परमार ने बेटी संग बिताए अनमोल पल, अबू धाबी ट्रिप को बताया 'खास'

author-image
IANS
New Update
जूही परमार ने बेटी के साथ इंजॉय किया क्वालिटी टाइम, शेयर किया प्यारा वीडियो

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)। जूही परमार एक सिंगल मदर हैं। वो अदाकारी और अपनी जिम्मेदारियों के बीच खूबसूरती से तालमेल बिठाती हैं। हाल ही में बिटिया समायरा के साथ अबू धाबी ट्रिप पर थीं। इस यात्रा के खुशनुमा पलों को अभिनेत्री ने एक पोस्ट के जरिए साझा किया। इसमें मां-बेटी के बीच का प्यार, सम्मान और बेहतरीन बॉन्ड दिख रहा है।

Advertisment

जूही ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “अगर मैं हमारी बनाई हुई तमाम यादों को समेटने की कोशिश करूं, तो शायद एक वीडियो भी काफी न हो पाए। लेकिन हां, सफर करना हम दोनों की सबसे पसंदीदा चीज है। समायरा और मुझे ट्रिप की प्लानिंग से लेकर यात्रा का शेड्यूल बनाने तक, रोजमर्रा की जिंदगी से निकलकर किसी नई दुनिया में कदम रखने का अनुभव बेहद भाता है। यह अबू धाबी ट्रिप हमारे लिए बहुत खास रहा। संस्कृति, बचपन जैसी मासूमियत, रोमांच और उत्साह से भरा हुआ। ये लम्हें हमेशा हमारे दिल में बसे रहेंगे। अब तो बस दोबारा वहां लौटने का इंतजार है।”

जूही परमार ने कुमकुम सीरियल से काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 की विजेता भी रहीं। साल 2018 में जूही ने ओटीटी सीरीज ये मेरी फैमिली से डेब्यू किया। इसमें वो 90 के दशक की मां की भूमिका में नजर आई थीं।

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं। मां-बेटी की जोड़ी अक्सर इंस्टाग्राम पर योगासन या कसरत करती दिख जाती है। छोटे पर्दे से बड़ी खबर ये है कि बहुत जल्द वो ज़ी टीवी के शो ‘कहानी हर घर की’ के एंकर के रूप में दिखाई देंगी। जूही परमार इससे पहले टीवी पर ‘स्टार वॉयस ऑफ इंडिया’, ‘अंताक्षरी- द ग्रेट चैलेंज’, और ‘कॉमेडी सर्कस कांटे की टक्कर’ जैसे शो होस्ट कर चुकी हैं।

--आईएएनएस

जेपी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment