UPSC Prelims 2025: सिविल सेवा परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 18 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

UPSC Prelims 2025: अगर आप भी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अब आप 18 फरवरी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC Prelims 2025: अगर आप भी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अब आप 18 फरवरी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
UPSC Prelims Application last Date

सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी Photograph: (Social Media)

UPSC Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के आवेदन की आखिरी तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 फरवरी 2025 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.  वहीं आवेदन में करेक्शन के लिए विंडो 19 फरवरी को खोली जाएगी. उम्मीदवार 25 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे.

Advertisment

आयोग ने सिविल सेवा (CS(P)-2025) और भारतीय वन सेवा (IFoS(P)-2025) की अंतिम तिथि में बदलाव किया है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस समेत कई उच्च पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. 

ऐसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. जहां रिक्रूटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर मांगी गई सभी जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

सिविल सेवा परीक्षा के 979 पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 979 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. वहीं संघ लोक सेवा ओयाग ने आवेदन के साथ आवेदन में संशोधन करने की तिथि को भी बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार .19 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं.

22 जनवरी को शुरू हुए थे आवेदन

इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी. जिसके लिए अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 रखी गई थी, लेकिन आयोग ने आखिरी तारीख से पहले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दिया. अब अभ्यर्थी 18 फरवरी तक सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कितनी देनी होगी आवेदन की फीस

अगर आपने किसी भी विषय में स्नातक किया है या स्नातक के आखिरी वर्ष की परीक्षा देने वाले हैं तो आप भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने का शुल्क संघ लोक सेवा आयोग ने सिर्फ 100 रुपये रखा है. वहीं सभी वर्ग की महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. यानी उन्हें इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Govt Jobs Union public service commission IAS upsc prelims UPSC Civil Service Exam upsc civil services
      
Advertisment