ओडिशा में एक ही दिन में 16,000 से ज्यादा जूनियर शिक्षकों की भर्ती, बांटे गए नियुक्ति पत्र

ओडिशा सरकार ने शनिवार को अलग-अलग योजनाओं के तहत प्राइमरी और सिनियर सेकेंडरी स्कूल में 1जूनियर टीचरों की भर्ती की. 16 हजार से ज्यादा टीचरों की भर्ती की नियुक्ति पत्र दी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Odisha teacher Bharti

photo-social media

Odisha teacher Bharti: ओडिशा सरकार ने शनिवार को अलग-अलग योजनाओं के तहत प्राइमरी और सिनियर सेकेंडरी स्कूल में 16,009 जूनियर टीचरों की भर्ती की. सीएम मोहन माझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में कलिंगा स्टेडियम में एक समारोह के दौरान कुछ नियुक्ति पत्र सौंपे. शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के सभी 30 जिलों में की गई है. माझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "शिक्षण सबसे सम्मानजनक पेशा है और शिक्षक समाज का भविष्य बनाते हैं." 

Advertisment

शिक्षा को मजबूत बनाने की कोशिश

उन्होंने कहा, "प्राचीन काल में गुरुओं (शिक्षकों) की तुलना ब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर जैसे भगवानों से की जाती थी." मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा के लिए बजटीय आवंटन में काफी वृद्धि की है. स्कूली शिक्षा को मजबूत करने के लिए आज 16,000 से अधिक नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

प्रधान ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "यह बड़े पैमाने पर भर्ती शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बेहतर सीखने के परिणाम सुनिश्चित करने और ओडिशा के बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पीएम के मार्गदर्शन में सीएम मोहन माझी की सरकार आकांक्षाओं को साकार करने, चुनावी वादों को पूरा करने और 2036 तक विकसित ओडिशा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात काम कर रही है. पिछली बीजद सरकार ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी की थी.

ये भी पढ़ें-Trending Quiz : वो कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिले का नाम आता है?

ये भी पढ़ें-Work From Home Jobs: घर बैठे कौन सा जॉब करें? बिना ऑफिस जाए होगी लाखों की कमाई

bihar teacher bharti Education News Education News Hindi Teacher Bharti Jobs
      
Advertisment