MPESB Recruitment 2025: शिक्षक बनने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए मध्य प्रदेश में टीचर्स के 10 हजार से ज्यादा भर्तियां निकली हैं. अगर आपने भी स्नातक के साथ बीएड या प्राइमरी एजुकेशन में डिप्लोमा कर रखा है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवदेन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार से हैं.
पद नाम- मिडिल स्कूल शिक्षक
शैक्षणिक योग्यता- मिडिल स्कूल टीचर के पदों के लिए उम्मीदवार का मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीचर की टीईटी परीक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार ने किसी भी विषय में स्नातक किया हो और उसके पास बीएड या एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए.
पदों की संख्या- इस भर्ती के माध्यम से विभाग मिडिल स्कूल शिक्षक के कुल 7929 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.
पद नाम- मिडिल स्कूल शिक्षक (स्पोर्ट्स)
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार ने टीईटी परीक्षा 2023 पास कर रखी हो.
पदों की संख्या- इन पदों के लिए विभाग कुल 338 उम्मीदवारों का चयन करेगा.
पद नाम- मिडिल स्कूल शिक्षक (म्यूजिक ज्ञान वादन)
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं और म्यूजिक में डिग्री प्राप्त की हो. साथ ही टीईटी परीक्षा पास की हो.
पदों की संख्या- इन पदों के लिए कुल 1377 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
पद नाम- प्राइमरी स्कूल टीचर (म्यूजिक ज्ञान वादन)
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने 12वीं के साथ म्यूजिक में डिग्रा या डिप्लोमा हासिल किया हो. इसके साथ ही उम्मीदवार ने टीईटी परीक्षा पास की हो.
पदों की संख्या- कुल पद 452
पद नाम- प्राइमरी स्कूल टीचर (स्पोर्ट्स)
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने स्नातक के साथ बीपीएस या बीपीई की परीक्षा पास की हो. साथ ही एमपी मिडिल स्कूल टीचर परीक्षा पास की हो.
पदों की संख्या- कुल पद 1377
पद नाम- प्राइमरी स्कूल टीचर (म्यूजिक नृत्य)
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने 12वीं के साथ नृत्य में डिग्री या डिप्लोमा किया होगा. साथ ही मध्य प्रदेश की मिडिल स्कूल टीचर परीक्षा पास की हो.
पदों की संख्या- कुल पद 270
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 जनवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 11 फरवरी 2025
आयु सीमा- न्यूनतम आयु 21 वर्ष, अधिकतम आयु 40 वर्ष
आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 560 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 310 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mponline.gov.in/ पर विजिट करें.