logo-image

इंटरव्‍यू के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, तो मिल सकती है नौकरी

इंटरव्यू में सीवी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपका अच्छा सीवी होना भी आपको अच्छे अंक दिला सकता है। रिज्यूमे और सीवी को ध्यान से बनाएं।

Updated on: 10 Sep 2018, 01:06 PM

नई दिल्ली:

जॉब इंटरव्यू आज के दौर में किसी भी नौकरी को पाने के लिए बेहद जरूरी सीढ़ी हो गया है। फिर चाहे बात हो सरकारी नौकरी की या बात हो निजी क्षेत्र में नौकरी पाने की। इंटरव्यू चाहे 5 मिनट का हो परखने वाला कैंडिडेट को परख लेता है। अक्सर ऐसा होता है कि कैंडिडेट इंटरव्यू का पैनल देख कर घबरा जाते हैं और ऐसी चीजें कर बैठते हैं जो वो नहीं करना चाहते। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप इसके लिए खास तैयारी के साथ जाए।

जब आप इंटरव्यू के लिए जाएंगे तो कोई जरूरी नहीं कि आपसे नौकरी के विषय में ही सवाल पूछे जाए। वह आपसे बेहद आसान सवाल भी कर सकते हैं और उसी में आपको परख सकते हैं। इसलिए इंटरव्‍यू में पूछे जाने वाले सवालों की तैयारियों के अलावा इन छोटी-छोटी बातों का भी ख्‍याल रखें।

1. ड्रेसिंग सेंस- यह अहम है कि आप इंटरव्यू में कैसे दिखते हैं। यह माना जाता है कि आप फार्मस पहन कर ही इंटरव्यू दें। पर आप अपनी सुविधा और कमफर्ट के अनुसार इंडियन कपड़े भी पहन सकते हैं। जैसे महिलाए कुर्ता, सूट पहन सकती हैं। आपको ध्यान देना होगा कि आप ज्यादा मेकअप न करें और अपना लुक नेचुर्ल रखें। हेवी जूलरी या उंचे जूते आदि पहनने से बचें।

2. समय से पहले पहुंचे- इंटरव्‍यू के लिए समय पर पहुंचना बहुत जरूरी होता है, इसलिए इंटरव्‍यू देने जाने से पहले एड्रेस और रूट आदि की पूरी जानकारी देख लें। इंटरव्‍यू के समय से हमेशा 10-15 मिनट पहले पहुंचे। इस अहम दिन पर आपका लेट पहुंचना आपके नम्बर कटवा सकता है।

3. कंपनी या संगठन के बारे में रखें पूरी जानकारी- इंटरव्‍यू में अक्सर ऐसा होता है कि साक्षातकर्ता संगठन के बारे में सवाल करता है। वह यह जानना चाहता है कि आप जिस संगठन से जुड़ना चाहते हैं उसके बारे में कितनी जानकारी रखते हैं, संगठन और नौकरी को लेकर कितने गंभीर हैं। इसलिए इंटरव्यू के लिए संठन के बारे में, उससे जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के बारे में पूरी जानकारी ले लें।

4. कॉन्फिडेंस रखें और झूठ बोलने से बचें- इंटरव्यू पैनल में काफी गुणी लोग होते हैं। जो आपके बॉडी लैंग्वेज और भाषा आदि से पता लगा लेते हैं कि आप कितना झूठ बोल रहे हैं और कितना सच। साथ ही यह भी कि आपके अंदर कितना कॉन्फिडेंस है। साथ ही आपको कुछ गलत लगता है तो आप उसे लेकर सवाल भी पूछ सकते हैं। हालांकि इस दौरान संयम का पूरा ख्‍याल रखें। पॉजीटिव रहें और सच बोले।

और पढ़ें- 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा

5. अच्छा सीवी तैयार करें- इंटरव्यू में सीवी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपका अच्छा सीवी होना भी आपको अच्छे अंक दिला सकता है। रिज्यूमे और सीवी को ध्यान से बनाएं। किसी भी तरह की भाषाई गलती करने से बचें। केवल जरूरी उपलब्धियां ही उसमें रखें। बहुत बड़ा सीवी न बनाएं। आपका सीवी आपकी ही छवी लगना चाहिए। ध्यान रहे कि गलत सीवी आपको इंटरव्यू से बाहर करा सकता है।