GDS Recruitment 2025: ग्रामीण डाक सेवकों के 21 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग ने दसवीं पास के लिए भारी संख्या में वेकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. इस भर्ती के माध्यम से विभाग 21 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती कर रहा है.

GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग ने दसवीं पास के लिए भारी संख्या में वेकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. इस भर्ती के माध्यम से विभाग 21 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती कर रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
GDS Jobs 2025

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली वैकेंसी Photograph: (Freepic)

GDS Recruitment 2025: अगर आपने दसवीं पास  किया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार अवसर हो सकता है. क्योंकि, भारतीय डाक विभाग (India Post) ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के माध्यम से डाक विभाग 21 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है. अगर आपने भी दसवीं पास किया है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं.

Advertisment

संस्था का नाम

भारतीय डाक विभाग (India Post)

पद नाम
ग्रामीण डाक सेवक (GDS)

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 21413 पदों के लिए युवाओं का चयन करेगा.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: SSC GD 2025: 39481 पद के लिए 52 लाख से ज्यादा उम्मीदवार, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.  जबकि सभी वर्ग की महिला और एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क है.

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 फरवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 मार्च 2025

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय डाक विभाग (India Post) की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं. यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर आवेदन को पूरा करें.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2025: 10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी, जानें कैसे करें अप्लाई

government jobs India Post india post gds Indian Post GDS salary Indian Post GDS sal Gramin Dak Sevak GDS Recruitment 2025
      
Advertisment