Army Agniveer Exam 2025: भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका, अग्निवीर रैली परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

Army Agniveer Exam 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

Army Agniveer Exam 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indian Army Agniveer 2025

भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका Photograph: (Social Media)

 

Advertisment

Army Agniveer Exam 2025: अगर आप में भी सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा है तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि भारतीय सेना ने 'भारतीय सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025-26' (CEE) के लिए आवेदन मांगे हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो गई है. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन भारतीय सेना में अग्निवीरों के पदों के लिए किया जाएगा. उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2025 रखी गई है. आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें.

परीक्षा का नाम

भारतीय सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025-26' (CEE)

पद नाम

हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर स्वचालित मानचित्रकार, जेसीओ कैटरिंग, जेसीओ धार्मिक शिक्षक (धर्म गुरु) पंडित, पंडित गोरखा, ग्रंथी, मौलवी, पादरी, बोध भिक्षु, अग्निवीर - जनरल ड्यूटी जीडी, तकनीकी, सहायक, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन (पुरुष), अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी (महिला सैन्य पुलिस), सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा

शैक्षणिक योग्यता

सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है. जिसमें हवलदार एजुकेशन के पदों के लिए उम्मीदवार का आईटी/ साइबर में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीसीए/ एमसीए/बी.टेक/बी.एससी/एम.एससी आईटी/एआई/ एमएल/ डेटा एनालिटिक्स/डेटा साइंस सूचना सुरक्षा में किसी एक विषय के साथ स्नातक होना अनिवार्य है.

वहीं हवलदार सर्वेयर स्वचालित मानचित्रकार के पदों के लिए उम्मीदवार का गणित के साथ बीए/बीएससी और पीसीएम मुख्य विषय के साथ 10 + 2 पास होना अनिवार्य है. वहीं या उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की हो.

जबकि जेसीओ कैटरिंग के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ कुकरी/होटल प्रबंधन और फूडक्राफ्ट प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.

वहीं सिपाही फार्मा के पदों के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही उम्मीदवार ने कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ डी. फार्मा किया हो.

आयु सीमा

अग्निवीर जीडी/ तकनीकी/ सहायक/ ट्रेड्समैन के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. जबकि सैनिक तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं सिपाही फार्मा के लिए पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 19-25 वर्ष होनी चाहिए. वहीं जेसीओ धार्मिक शिक्षक के लिए उम्मीदवार की आयु 25-34 वर्ष होनी चाहिए. जबकि जेसीओ कैटरिंग के लिए आयु सीमा 21-27 वर्ष रखी गई है. वहीं हवलदार के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 20-25 वर्ष है.

आवेदन शुल्क

सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाएं. यहां कैप्चा कोड दर्ज कर फॉर्म को ऑपन करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें.  फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें.

 

sarkari naukri government jobs agniveer Indian Army recruitment rally Indian army recruitment
      
Advertisment