मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई के जेजे अस्पताल की महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या की कोशिश की है। इस मामले की जांच के लिए दो समितियां गठित की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, मुंबई के जेजे अस्पताल में 28 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या का प्रयास किया। महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर एंग्जायटी और नींद न आने की समस्या में दी जाने वाली दवाएं खा ली थीं। इसके बाद उनके साथियों ने अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में डॉक्टर को एडमिट कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जेजे पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, रेजिडेंट डॉक्टर ने एक साथ कई गोलियां खा ली थीं। हालांकि, अब वह ठीक है और इलाज चल रहा है। आत्महत्या की कोशिश की घटना के बाद जेजे अस्पताल प्रशासन और मेडिकल शिक्षा व संशोधन संचालनालय (डीएमईआर) ने अलग-अलग दो जांच समितियां गठित की हैं। जहां एक समिति अस्पताल के आंतरिक स्तर पर जांच कर रही है तो वहीं डीएमईआर की समिति रेजिडेंट डॉक्टरों, फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है।
यह रेजिडेंट डॉक्टर मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसके परिजनों को इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। इसे लेकर जेजे अस्पताल के डीन डॉ. अजय चंदनवाले ने कहा कि हमने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है। इसके अलावा डीएमईआर ने भी कमेटी गठित की है। आखिर आत्महत्या की कोशिश क्यों की गई? इसकी जांच जारी है।
--आईएएनएस
डीकेपी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.