जितेंद्र आव्हाड की टिप्पणी अनुचित, जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए दे रहे ऐसे बयान : शंभूराज देसाई

जितेंद्र आव्हाड की टिप्पणी अनुचित, जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए दे रहे ऐसे बयान : शंभूराज देसाई

जितेंद्र आव्हाड की टिप्पणी अनुचित, जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए दे रहे ऐसे बयान : शंभूराज देसाई

author-image
IANS
New Update
जितेंद्र आव्हाड समुदायों में मतभेद लाने का काम कर रहे : शंभूराज देसाई

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री शंभूराज देसाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देना सही नहीं है और ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।

Advertisment

मंत्री शंभूराज देसाई ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि सनातन संस्कृति के बारे में इस तरह की बात करना या इसकी किसी से तुलना करना ठीक नहीं है। ऐसा बयान देना सही नहीं है, ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। महाराष्ट्र में काम करने वाले लोग सद्भावना बढ़ाने और सर्वधर्म समभाव के भाव से काम करते हैं। ऐसा लगता है कि आव्हाड जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

मंत्री शंभूराज देसाई ने भारत बनाम पाक क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो हमारे पर्यटकों पर गोलियां चलाता है, ऐसे देश के साथ कोई संबंध नहीं होना चाहिए। लेकिन मैच को लेकर हमारी पार्टी चर्चा और विमर्श करेगी, इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान को लेकर देसाई ने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण की टिप्पणी उन्हें शोभा नहीं देती और हम उनके बयान की निंदा करते हैं।

पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनसे कहा गया कि अगर वह कुछ लोगों का नाम लेंगी, जो मामले में शामिल भी नहीं थे, तो उनका नाम मामले से हटा दिया जाएगा, इससे साफ पता चलता है कि पुलिस प्रशासन दूसरों को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा था। इसलिए मालेगांव केस में राजकीय फायदा लेकर पीएम मोदी और मोहन भागवत जैसे बड़े नामों को साजिश के तहत फंसाने का काम किया जा रहा था। इसकी जांच होनी चाहिए।

--आईएएनएस

एएसएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment