पटना, 9 जुलाई (आईएएनएस)। विपक्षी इंडिया ब्लॉक के बिहार बंद को लेकर बुधवार को मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। इस बीच, केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने विपक्ष की आलोचना की है।
विपक्ष के बिहार बंद के आह्वान पर राजनेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। जहां एक ओर विपक्षी दलों के नेता इसे सफल बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष से जुड़े नेता इसे नकारते हुए दिख रहे हैं। वे विपक्ष के बिहार बंद को फ्लॉप बता रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके विपक्ष के बिहार बंद के आह्वान को पूरी तरह असफल बताया। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, जिस तरह क्रिकेट में तेजस्वी यादव सुपर हिट हुए थे, वैसे ही आज हुई इंडी गठबंधन की बंदी भी सुपर हिट थी।
उन्होंने कहा कि बिहार में इंडी गठबंधन के नेताओं ने आज बिहार बंद और चक्का जाम के बहाने पूरी नौटंकी की। खूब तामझाम के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ मार्च पर निकले, लेकिन चार कदम पैदल नहीं चल पाए। किसी को पैदल चलने में तकलीफ हो रही थी, तो किसी को गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही थी। अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर पैदल चलता कर नेता खुद गाड़ी पर सवार हो गए।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं का मतलबी चरित्र आज एक बार फिर से उजागर हो गया है। बिहार की जनता इनके बरगलाने से भटकने वाली नहीं है। बिहार की जनता विकास के सही रास्ते को पहचानती है। लोकसभा चुनाव में न इंडी गठबंधन का भ्रम वाला कार्ड देश में चला और न ही बिहार विधानसभा चुनाव में आगे चलने वाला है।
--आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.