झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की

झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की

झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की

author-image
IANS
New Update
झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 31 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हो रहा है। सत्र को सुचारु और व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने गुरुवार को विधानसभा में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की।

Advertisment

इस बैठक की अध्यक्षता स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने की। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत सभी प्रमुख दलों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंच है, जहां जनता की उम्मीदों की आवाज बुलंद होनी चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने सभी दलों से सदन की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण विधायी काम और नीतिगत चर्चाएं होनी हैं, इसलिए सभी दलों की भागीदारी जरूरी है। स्पीकर ने उम्मीद जताई कि सभी सदस्य जनता और सदन के प्रति अपनी जिम्मेदारियां समझेंगे और सत्र को उपयोगी बनाने में सहयोग करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सत्र की अवधि को छोटा बताते हुए कहा कि झारखंड में कई अहम मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक शुक्रवार को होगी, जिसमें सत्र को ज्यादा प्रभावी बनाने की रणनीति पर बात होगी। बैठक के बाद मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जनभावनाओं के प्रतिकूल काम करने का आरोप लगाया।

बता दें कि मानसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सरकार कई अहम विधेयक पेश कर सकती है, वहीं विपक्ष कानून-व्यवस्था, विकास योजनाओं और नीतिगत फैसलों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment