/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508293495439-925880.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
जमशेदपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिवंगत पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रहे रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पहुंचे।
उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
बाद में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने अल्प समय में दो बड़ी विभूतियों को खो दिया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय गुरुजी शिबू सोरेन के निधन के कुछ ही दिनों बाद रामदास सोरेन का जाना अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं और सभी ने उनकी स्मृतियों को नमन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामदास सोरेन का राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन राज्य के लिए एक मिसाल रहा है। वे शिक्षा और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। उनकी कार्यशैली और सादगी ने उन्हें जनता के बीच विशेष स्थान दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति लंबे समय तक महसूस की जाएगी। सरकार और पार्टी स्व. रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि उनकी सोच और दृष्टि को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी, कल्पना सोरेन, भी मौजूद रहीं। उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। संस्कार भोज में राज्य सरकार के कई मंत्री, ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, जमशेदपुर के बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो और कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
इनके आलावा हजारों की संख्या में लोगों ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामदास सोरेन का निधन ब्रेन स्ट्रोक की वजह से 15 अगस्त की रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था।
--आईएएनएस
एसएनसी/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.