लातेहार, 11 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने कुख्यात राहुल सिंह गैंग के छह गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
इन्हीं अपराधियों ने कुछ दिन पहले रंगदारी की मांग को लेकर जिले के टोरी स्थित रेलवे साइडिंग में वाहनों पर गोलीबारी की थी। कई अन्य आपराधिक घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता रही है। लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में लोहरदगा निवासी मो. शाहिद अंसारी, शमशाद अंसारी और मो. मोजम्मिल अंसारी, गुमला निवासी नितेश उरांव, लातेहार निवासी तरुण यादव और मनोज तुरी शामिल हैं। इनके पास से से दो पिस्तौल और छह गोलियों समेत अन्य सामान बरामद किए हैं।
बताया गया कि पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली कि राहुल सिंह गिरोह के अपराधी जिले के चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास बैठकर बड़ी घटना अंजाम देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने तुरंत एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। टीम ने जब छापेमारी की तो अपराधी भागने लगे, लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि टोरी रेलवे साइडिंग में फायरिंग के बाद भी उन्हें रंगदारी नहीं मिली, तो उन्होंने दूसरी बार हमले की योजना बनाई थी। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली छापेमारी टीम में एसडीपीओ अरविंद कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, अजीत कुमार, सरोज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार बाबू ओम, शिव कुमार, राहुल कुमार दुबे के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
--आईएएनएस
एसएनसी/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.