झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे ‘हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं’ का बोर्ड

झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे ‘हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं’ का बोर्ड

झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे ‘हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं’ का बोर्ड

author-image
IANS
New Update
झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे ‘हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं’ का बोर्ड

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 17 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड में राज्यभर के व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों पर हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं का बोर्ड लगाएंगे। यह अभियान फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के आह्वान पर 27 अगस्त से शुरू होगा।

Advertisment

अभियान का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत को सशक्त करना है। रविवार को रांची में चैंबर भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने एफजेसीसीआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकल फॉर वोकल का संकल्प अब धरातल पर दिख रहा है।

संजय सेठ खुद एफजेसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यह देश का पहला चैंबर है, जिसने आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में ठोस कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की कि 27 अगस्त को वे स्वयं स्टिकर लॉन्च करेंगे और दुकानों पर जाकर व्यापारियों को इस पहल के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

प्रेस वार्ता में मौजूद एफजेसीसीआई अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि राज्यभर के व्यापारी 27 अगस्त से अपने प्रतिष्ठानों पर बोर्ड लगाएंगे। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत के अभियान में मील का पत्थर बताया।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की रीढ़ है और जब-जब राष्ट्र को जरूरत हुई है, व्यापारियों ने आगे बढ़कर योगदान दिया है। यह पहल छोटे कारोबारियों को नई ताकत देगी और झारखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी।

राज्यसभा के पूर्व सांसद और एफजेसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने व्यापारियों से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को प्रोत्साहन देने के लिए पीएम मोदी ने जीएसटी दरों में कमी की घोषणा की है। इससे व्यापार और उपभोक्ता दोनों को लाभ मिलेगा।

एफजेसीसीआई के सह सचिव विकास विजयवर्गीय ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर न केवल व्यापार सशक्त होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा भी मिलेगी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment