झारखंड के पलामू में मानसिक रूप से बीमार दामाद ने सास की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या

झारखंड के पलामू में मानसिक रूप से बीमार दामाद ने सास की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या

झारखंड के पलामू में मानसिक रूप से बीमार दामाद ने सास की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या

author-image
IANS
New Update
झारखंड के पलामू में मानसिक रूप से बीमार दामाद ने सास की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पलामू, 15 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

Advertisment

बताया गया कि जिले के मनातू थाना क्षेत्र का निवासी प्रमोद प्रजापति पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। वह रह-रहकर अचानक उत्तेजित और हिंसक हो उठता था। उसके ससुराल वाले कुछ दिन पहले उसे अपने गांव कउवल लेकर आए थे और उसे इलाज के लिए रांची मानसिक आरोग्यशाला ले जाने की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर प्रमोद अचानक उत्तेजित हो उठा और उसने घर में रखा कुदाल उठाकर अपनी सास सुशीला देवी पर ताबड़तोड़ वार किया।

प्रमोद की पत्नी शोभा देवी और घर के लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाकाम रहे। गंभीर रूप से घायल सुशीला देवी को तुरंत मेदनीनगर के एमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, इस घटना के बाद प्रमोद घर से निकलकर सड़क किनारे पहुंचा और कुदाल एवं ईंट से खुद पर वार कर लिया। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेजे गए हैं। प्रमोद की पत्नी शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2021 में हुई थी और उनका एक तीन वर्षीय बेटा है। घटना की सूचना मिलने पर प्रमोद के पिता नरेश प्रजापति और परिवार के अन्य लोग छतरपुर थाना पहुंचे। बेटे का शव देखकर वे फूट-फूटकर रो पड़े।

एक ही दिन में मां की मौत और पति की आत्महत्या से सदमे में आई शोभा देवी की हालत बेहद खराब है। शोभा देवी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी है। घटना के बाद गांव में सनसनी व्याप्त है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment