झारखंड के चाईबासा में साथी के साथ छत्तीसगढ़ का कुख्यात नक्सली हिडिमा गिरफ्तार

झारखंड के चाईबासा में साथी के साथ छत्तीसगढ़ का कुख्यात नक्सली हिडिमा गिरफ्तार

झारखंड के चाईबासा में साथी के साथ छत्तीसगढ़ का कुख्यात नक्सली हिडिमा गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
झारखंड के चाईबासा में साथी के साथ छत्तीसगढ़ का कुख्यात नक्सली हिडिमा गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चाईबासा, 31 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कुख्यात माओवादी कमांडर संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

इनके पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस, दो मैगजीन, दो वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर और आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया है।

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी पारस राणा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल से नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दूसरे नक्सली की पहचान माओवादी एरिया कमेटी के सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबु (निवासी- कुचाई, सरायकेला) के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि दोनों लंबे समय से सारंडा और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थे और इन पर 35 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं। छत्तीसगढ़ का बीजापुर निवासी संदीप पिछले दस वर्षों से झारखंड में सक्रिय था और आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहा।

वहीं, शिवा ओडिशा के राउरकेला जिले में दो माह पूर्व हुए विस्फोटक लूटकांड में भी शामिल रहा है। पूछताछ के दौरान दोनों नक्सलियों ने संगठन के भीतर महिला सदस्यों के शोषण के चौंकाने वाले खुलासे किए।

एसपी ने बताया कि केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश महिला दस्ते की सदस्यों का शारीरिक शोषण करता है और कई महिला नक्सलियों का जबरन गर्भपात भी करवा चुका है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि शीर्ष माओवादी नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ते के साथ सारंडा क्षेत्र में बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। इसी के सत्यापन के लिए रविवार सुबह अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों नक्सली सुरक्षा बल को देखकर भागने लगे और गिरफ्तार कर लिए गए।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हिडिमा पर अब तक हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला, विस्फोटक अधिनियम और यूएपीए समेत अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। इसी तरह शिवा बोदरा के खिलाफ गोईलकेरा, सोनुवा, गुवा और जराईकेला थानों में कुल नौ गंभीर नक्सली मामले दर्ज हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment