/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508263492378-802786.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
रांची, 26 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान झरिया मास्टर प्लान के कार्यान्वयन और उसकी मॉनिटरिंग पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि झरिया मास्टर प्लान के अंतर्गत कोयला संबंधी मुद्दों और इस योजना की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगी।
उन्होंने बताया कि चर्चा के दौरान बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) और सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) से संबंधित समस्याओं पर भी बात हुई।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री सोरेन के सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने बहुत सकारात्मक पहल की है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि झरिया मास्टर प्लान को बहुत तेजी और मजबूती से लागू किया जाए। केंद्र सरकार इस दिशा में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बिहार में एनडीए सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर भरोसा नहीं रह गया है।
उन्होंने चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए कहा, “चुनाव आयोग के नियम सभी के लिए समान हैं, किसी एक पार्टी के लिए नहीं। जिनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं, वे बिहार के मूल निवासी नहीं हो सकते। ऐसे में कुछ लोग ममता दीदी के आयातित वोटरों पर भरोसा कर रहे हैं।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने का मन बना लिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का जो संकल्प लिया गया था, वह पूरा होगा। सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बिहार में मजबूत सरकार बनेगी। बिहार में विकास और सुशासन के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि एनडीए की जो नई सरकार बनेगी, वो जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी।
--आईएएनएस
एकेएस/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.