झारखंड: जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष

झारखंड: जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष

झारखंड: जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष

author-image
IANS
New Update
झारखंड : जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जामताड़ा, 16 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराध को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी केंद्र जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। केंद्र सरकार पूरे देश में साइबर अपराध को लेकर बदनाम जामताड़ा में साइबर सुरक्षा और लोगों को इस अपराध से बाहर निकलने को लेकर प्रयासरत है।

Advertisment

पटना के नेशनल इनफॉर्मेटिक सेंटर से ट्रेनर जामताड़ा पहुंचकर जिले के 72 विद्यालयों के शिक्षकों को साइबर अपराध और तकनीकी पहलुओं से जुड़े मामले की जानकारी देकर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष करेंगे।

समाहरणालय स्थित एसजीएसआई प्रशिक्षण भवन में बुधवार को साइबर सिक्योरिटी क्लब का उद्‌घाटन समारोह और दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त रवि आनंद ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से दूर रखने को लेकर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक स्कूल में जाकर बच्चों को साइबर अपराध से जुड़े कानूनी पहलुओं सहित तकनीक की जानकारी देंगे, ताकि वे साइबर अपराध से बचे रहें। जामताड़ा जिले के पुलिस पदाधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

जामताड़ा के पुलिस कप्तान राजकुमार मेहता ने कहा कि अब जामताड़ा साइबर क्राइम के नाम से नहीं, बल्कि साइबर सिक्योरिटी के नाम से जाना जाएगा। दो दिवसीय साइबर सिक्योरिटी मास्टर ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके बाद ये सभी मास्टर ट्रेनर अन्य को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। जिले के कुल 72 विद्यालयों को चिह्नित कर वहां के प्रधानाध्यापक को साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी दी जा रही है, जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय के बच्चों को जानकारी देंगे। इससे स्‍कूली बच्‍चे साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक होंगे और साइबर अपराध की होने वाली घटनाओं से बच सकेंगे।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment