झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा - सपना पूरा हुआ

झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा - सपना पूरा हुआ

झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा - सपना पूरा हुआ

author-image
IANS
New Update
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा - सपना पूरा हुआ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गोड्डा, 22 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड में 24 करोड़ रुपए की लागत से 50 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हुआ है। अस्पताल में कई सारे आधुनिक उपकरण हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को महंगे इलाज और जांच के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को अस्पताल का उद्घाटन किया।

Advertisment

दरअसल, महागामा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यहां पर 24 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 50 बेड के नए अस्पताल का उद्घाटन किया गया है।

अस्पताल का उद्घाटन राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री भावुक हो गईं।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद नीचे जमीन पर लेटी हुई महिला को देख मन बहुत दुखी हुआ था और आज 50 बेड के अस्पताल का सपना पूरा हुआ।

उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा के उप विकास आयुक्त दीपक दुबे और सिविल सर्जन डॉ. सुभाष शर्मा ने मंत्री को शॉल और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने कहा कि यह उनके विधायक बनने पर की गई मांग को पूरा करने का प्रयास है। यह अस्पताल आधुनिक उपकरणों से लैस है। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, ईसीजी, ब्लड बैंक समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि महागामा में सीएसआर फंड से 300 बेड का एक और नया अस्पताल बनने जा रहा है, जिसका कार्य चल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों और आंगनबाड़ी सेविकाओं के आवेदन भी स्वीकार किए और उन पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम, डॉ. तरुण मिश्रा, डॉ. सोनाली, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. अभिषेक सानू, डॉ. सीमा होरो, महागामा प्रमुख अफसाना बानो, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment