/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508133479986-302618.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
रांची, 13 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने सोमवार को रांची में कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियां देशभर में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों और वोट चोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाएंगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को चुनाव आयोग का पूरा समर्थन मिल रहा है और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता खत्म की जा रही है।
राजू ने बुधवार को रांची पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने देश के सामने सबूत रखे हैं कि कैसे एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वोट चोरी किए गए। उनके प्रेजेंटेशन में कई जगह डुप्लीकेट और फर्जी वोट मिले हैं, यहां तक कि एक घर में 100 से ज्यादा वोट दर्ज हैं। अब देश भर में प्रदेश कांग्रेस कमेटियां जागरूकता बढ़ाने और भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां रोकने के लिए अभियान चलाएंगी।”
उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और भारत के मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर गठित समिति करती थी, लेकिन अब मुख्य न्यायाधीश को इस समिति से बाहर कर दिया गया है। साथ ही, पहले इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में वोटर लिस्ट दी जाती थी, जो अब उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। पोलिंग बूथों की सीसीटीवी फुटेज देने के नियम भी बदले गए हैं।
कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी 17 अगस्त से 1 सितंबर तक इस मुद्दे पर यात्रा निकालेंगे और हर राज्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होंगे। झारखंड में अभियान की रणनीति के लिए पार्टी के सभी नेताओं की बैठक होगी, जिसमें एक से तीन महीने का कार्यक्रम तय किया जाएगा।
झारखंड दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे झारखंड आंदोलन के पुरोधा और राज्यसभा सांसद रहे शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गांव नेमरा जा रहे हैं। वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.