झारखंड : चेक डैम में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत

झारखंड : चेक डैम में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत

झारखंड : चेक डैम में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत

author-image
IANS
New Update
Representative Image, (File Photo : IANS )

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सरायकेला, 26 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार सुबह एक हादसा हुआ, जिसमें चेक डैम में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकला गांव के पास दराइकेला पंचायत में स्थित एक चेक डैम में सुबह करीब 9 बजे हुई। मृतकों की पहचान गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है।

Advertisment

चारों युवक 18 से 20 वर्ष की आयु के थे और दलाईकला गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, गांव के छह युवक चेक डैम में नहाने गए थे। इनमें से चार युवकों ने डैम में छलांग लगाई, जबकि दो युवक बाहर खड़े रहे। जानकारी के अनुसार, छलांग लगाने के दौरान चारों युवकों का सिर पानी के अंदर मौजूद किसी पत्थर से टकरा गया, जिससे वे बेहोश हो गए और डूब गए।

बाहर खड़े दोनों युवकों ने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से चारों शवों को डैम से निकाला गया।

सरायकेला के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हुई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

मृतकों में गौरव और हरिवास गहरे दोस्त थे, जबकि सुनील और मनोज रिश्तेदार थे। ग्रामीणों ने बताया कि चारों युवक आपस में बहुत करीबी थे और रोजमर्रा की तरह नहाने गए थे, लेकिन यह हादसा उनकी जिंदगी का अंत बन गया। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की त्रासदी को रोकने के लिए चेक डैम और नालों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए। पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment