झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 91.71 परीक्षार्थी हुए सफल

झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 91.71 परीक्षार्थी हुए सफल

author-image
IANS
New Update
झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 91.71 परीक्षार्थी हुए सफल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 27 मई (आईएएनएस)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा के परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट जेएसी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन और जेएसीरिजल्ट्स डॉट कॉम पर जारी किए गए हैं।

इस लिंक पर जाकर रोल कोड एवं रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। काउंसिल ने कहा है कि जब तक उन्हें स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती, तब तक जैक वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही मान्य होगी। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्री रामदास सोरेन ने रांची के नामकुम स्थित काउंसिल सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी किए।

जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 11 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा के लिए राज्य भर में 1297 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 लाख 33 हजार 890 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। पिछले साल कुल 90.39 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे, जबकि इस बार सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 91.71 है। झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर देखने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इसके लिए छात्रों को इसपर रजिस्ट्रेशन करना होगा। छात्र अपने रोल नंबर और नाम की डिटेल्स से रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। जैक 10वीं रिजल्ट के बाद अगर कोई स्टूडेंट अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन में उनके मार्क्स की टोटलिंग चेक की जाएगी। देखा जाएगा कि कोई प्रश्न बिना चेक हुए तो नहीं छूट गया है। इसके अलावा जो स्टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उनके लिए जैक बोर्ड पूरक परीक्षा भी आयोजित करेगा।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment