झालावाड़ स्कूल हादसे पर बोले बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल, यह अत्यंत दुखद है

झालावाड़ स्कूल हादसे पर बोले बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल, यह अत्यंत दुखद है

झालावाड़ स्कूल हादसे पर बोले बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल, यह अत्यंत दुखद है

author-image
IANS
New Update
Jhalawar school accident

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

झालावाड़, 28 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे को लेकर बीजेपी विधायक और प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सरकार की गंभीरता जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advertisment

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। लेकिन, इमारतों का क्षरण एक साल की बारिश से नहीं होता।

उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में शिक्षा विभाग की इमारतों के ढांचे पर कितना खर्च किया गया, इसकी जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने स्कूलों के मरम्मत और नवीनकरण के लिए 16 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि विभिन्न जिलों के स्कूलों के लिए आवंटित की गई है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि जहां कहीं भी नई इमारतों के लिए या पुरानी इमारतों की मरम्मत के लिए धन की जरूरत होगी, सरकार उसे उपलब्ध कराएगी। साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है और इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने जनता और प्रशासनिक अधिकारियों से भी अपील की कि स्कूलों की इमारतों की स्थिति पर ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।

बता दें कि राजस्थान के झालवाड़ जिले के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा की दीवार और छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। बच्चों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रधानाध्यपक और चार शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक एफआईआर में किसी का भी नाम स्पष्ट नहीं है। जांच जारी है। लेकिन, अभी तक इस मामले में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।

इसके अलावा, गोठवाल ने मतदाता सूची पुरीक्षण को लेकर कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है, जो लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम करती है।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment