जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी के 'मैच फिक्सिंग' आरोप पर कसा तंज, बोले- 'ये हार की स्वीकारोक्ति'

जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी के 'मैच फिक्सिंग' आरोप पर कसा तंज, बोले- 'ये हार की स्वीकारोक्ति'

जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी के 'मैच फिक्सिंग' आरोप पर कसा तंज, बोले- 'ये हार की स्वीकारोक्ति'

author-image
IANS
New Update
जीतन राम मांझी का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- 'मैच फिक्सिंग का आरोप हार की स्वीकारोक्ति'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 7 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मांझी ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान पहले से ही हार की स्वीकारोक्ति को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, हारने से डरने वाले लोग अक्सर ऐसी बातें कहते हैं। यह बयान बताता है कि राहुल गांधी ने अभी से ही चुनाव में हार मान ली है। राहुल गांधी सिर्फ राजनीति करने के लिए बिहार के गया गए थे, लेकिन उनकी बातों को जनता कोई तवज्जो नहीं देती।

मांझी ने राहुल गांधी के बयानों को राजनीतिक स्टंट करार देते हुए कहा कि जनता ऐसे बयानों से प्रभावित नहीं होती। बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी रहेगी और आगामी चुनावों में गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलेगा।

मांझी ने एनडीए के टिकट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं को भी खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक टिकट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है और जुलाई से अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य बिहार में एनडीए की सरकार बनाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को और मजबूत करना है। हमारा गठबंधन पूरी ताकत के साथ बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेगा।

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार क्राइम के मामले में नंबर वन नहीं है। पहले अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था लेकिन अब अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होती है। पहले की तरह नहीं है, जब अपराधियों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर समझौते किए जाते थे। नीतीश कुमार की सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर है।

कुढ़नी बलात्कार मामले पर मांझी ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, दलित लड़की के साथ जो हुआ, उससे हम सभी बहुत दुखी हैं। हमने बिहार सरकार से बात की है और मांग की है कि पीड़िता को पूरा मुआवजा दिया जाए। साथ ही, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

--आईएएनएस

एकेएस/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment