जातीय जनगणना से विकास का एक नया मॉडल मिलेगा: राहुल गांधी

जातीय जनगणना से विकास का एक नया मॉडल मिलेगा: राहुल गांधी

जातीय जनगणना से विकास का एक नया मॉडल मिलेगा: राहुल गांधी

author-image
IANS
New Update
Sitamarhi: ‘Voter Adhikar Yatra’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मोतिहारी, 28 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार शाम अपनी वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में मोतिहारी में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया।

Advertisment

यहां उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से देश के विकास को एक नया मॉडल मिलेगा, लेकिन यह केवल शुरुआत होगी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए भरोसा दिया कि आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को वे तोड़ कर फेंक देंगे।

उन्होंने कहा, देश में एक बैलेंस होना चाहिए। सभी लोगों को देश में जगह मिलनी चाहिए। सवर्ण हो या दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा हो या अल्पसंख्यक हो, सबको जगह मिलनी चाहिए और सबको इज्जत मिलनी चाहिए।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि इसके लिए मोहब्बत की दुकान होनी चाहिए, नफरत की नहीं। बिना नफरत, बिना हिंसा सबको लेकर, देश की पूरी शक्ति को लेकर देश को आगे ले जाना है। लेकिन यह तब तक नहीं हो सकता जब तक ये लोग वोट चोरी करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत की जितनी भी संस्थाएं हैं, चाहे वह कॉरपोरेट हो या ब्यूरोक्रेसी हो, यहां तक कि बॉलीवुड और मीडिया भी हो, आदिवासी, दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा और अल्पसंख्यक कहीं नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का काम अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था देना है। निजी अस्पताल मालिकों को देखा जाए या निजी शिक्षा संस्थानों को, उसमें 90 प्रतिशत की आबादी कहीं नहीं दिखेगी।

इससे पहले बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पूर्व कथित वोट चोरी के विरोध में राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार महागठबंधन द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन की शुरुआत सीतामढ़ी से हुई। गुरुवार की सुबह राहुल गांधी सीतामढ़ी स्थित जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जानकी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में होगा, जहां राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पदयात्रा करेंगे।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment