/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511153576566-545851.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। जापान स्थित चीनी राजदूत वू जियांगहाओ ने 14 नवंबर को निर्देशों पर कार्य करते हुए जापानी उप विदेश मंत्री केंजी फुनाकोशी से मुलाकात की और जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची की चीन के संबंध में गलत टिप्पणियों और कार्यों का कड़ा विरोध व्यक्त किया।
वू जियांगहाओ ने कहा कि संसदीय बहस के दौरान जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने थाईवान मुद्दे पर स्पष्ट रूप से भड़काऊ टिप्पणी की, जो बुनियादी सामान्य ज्ञान का उल्लंघन था, चीन की लाल रेखा को पार कर गई, और अपनी गलती को स्वीकार करने, अपनी टिप्पणी को वापस लेने या नकारात्मक प्रभाव को खत्म करने से इनकार कर दिया। यह स्थिति का पूर्णतः गलत आंकलन है तथा अपनी क्षमताओं का अति-आंकलन है।
ये टिप्पणियां चीन के आंतरिक मामलों में घोर हस्तक्षेप हैं, अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का गंभीर उल्लंघन करती हैं, युद्धोत्तर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को गंभीर रूप से कमजोर करती हैं, एक-चीन सिद्धांत और चीन-जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों की भावना का गंभीर उल्लंघन करती हैं, और चीन-जापान सम्बंधों की राजनीतिक नींव को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती हैं। चीन इस बात से बहुत नाराज है और इसे बर्दाश्त नहीं करेगा तथा चीन ने गंभीरता से यह मामला उठाया है तथा कड़ा विरोध जताया है।
वू जियांगहाओ ने कहा कि थाईवान, चीन का थाईवान है। थाईवान मुद्दा चीन के मूल हितों का केंद्र है। थाईवान मुद्दे का समाधान कैसे किया जाए और राष्ट्रीय एकीकरण कैसे किया जाए, यह चीनी जनता का अपना मामला है और इसमें किसी भी बाहरी ताकत का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चीन अंततः एकीकृत हो जाएगा, और यह अपरिहार्य है कि यह एकीकृत होगा। चीन जापान से दृढ़तापूर्वक आग्रह करता है कि वह अपने इतिहास पर गहराई से विचार करे, अपनी घृणित टिप्पणियों को वापस ले, तथा अपने भड़काऊ उल्लंघनों को बंद करे; अन्यथा, जापान को इसके सभी परिणाम भुगतने होंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us