मैं बदलाव से डरूंगी नहीं, जरूरी सुधार के लिए पूरी ताकत लगा दूंगी: जापान की पीएम ताकाइची

मैं बदलाव से डरूंगी नहीं, जरूरी सुधार के लिए पूरी ताकत लगा दूंगी: जापान की पीएम ताकाइची

मैं बदलाव से डरूंगी नहीं, जरूरी सुधार के लिए पूरी ताकत लगा दूंगी: जापान की पीएम ताकाइची

author-image
IANS
New Update
Takaichi On New Year 2026

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

टोक्यो, 1 जनवरी (आईएएनएस)। जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वो बदलाव को तत्पर हैं। ऐसा करते वक्त वो हिचकिचाएंगी नहीं और आवश्यक सुधारों के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी।

Advertisment

प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने गुरुवार को अपने नए साल के संदेश में बदलाव से डरे बिना जरूरी सुधारों को आगे बढ़ाने का वादा किया। यह बताते हुए कि नया साल जापान के पिछले शोवा युग की शुरुआत की 100वीं सालगिरह है, ताकाइची ने बेहतर भविष्य की संभावना पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, कल आज से बेहतर होगा, एक तरह की उम्मीद है जो लोगों ने शोवा युग के ज्यादातर समय में भी महसूस की।

उन्होंने आगे कहा, जापान और जापानी लोगों की छिपी हुई ताकत और जोश में मजबूत और पक्के विश्वास से, मैं उन लोगों की समझदारी और कोशिशों से सीखना चाहती हूं जो हमसे पहले आए थे, जो शोवा युग के बड़े बदलाव के प्रतीक थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, इसके अलावा, मैं बदलाव से नहीं डरूंगी, और जरूरी सुधारों को मजबूती से आगे बढ़ाऊंगी। ताकाइची ने कहा कि उनका एडमिनिस्ट्रेशन सप्लीमेंट्री बजट पास करके जनता से किए गए वादों को पूरा करने में कामयाब रहा है और एक शक्तिशाली इकॉनमी बनाने और मजबूत डिप्लोमेसी और सिक्योरिटी पक्का करने की दिशा में एक खास दिशा तय कर पाया है।

उन्होंने माना कि उनके कैबिनेट ने अभी अपना काम शुरू ही किया है, और आगे बढ़ते हुए इस एडमिनिस्ट्रेशन को जिन चुनौतियों का सामना करना होगा, वे सच में बहुत बड़ी हैं।

ताकाइची ने आखिर में कहा, मैं नागरिकों से नए साल पर जापानी आइलैंड ग्रुप को शक्ति संपन्न और खुशहाल बनाने का वादा करती हूं। ऐसा करके हमारे देश में उम्मीद का संचार होगा।

उन्होंने कहा, दुनिया भर में, राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताएं बढ़ रही हैं क्योंकि आजाद और अंतर्राष्ट्रीय सिस्टम हिल रहा है और दबदबा बनाने की कोशिशें बढ़ रही हैं। जापान टुडे ने इस मैसेज को डिकोड किया है। उसके मुताबिक ताकाइची ने नाम तो नहीं लिया लेकिन यकीनन उनका इशारा चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों की ओर था जिससे हाल के दिनों में रिश्ते बिगड़े हैं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment