जापान के विदेश मंत्री मोतेगी का तीन दिवसीय भारत दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

जापान के विदेश मंत्री मोतेगी का तीन दिवसीय भारत दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

जापान के विदेश मंत्री मोतेगी का तीन दिवसीय भारत दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

author-image
IANS
New Update
जापान के विदेश मंत्री मोतेगी का तीन दिवसीय भारत दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी 15 जनवरी से 17 जनवरी तक भारत के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। यह यात्रा भारत–जापान के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

Advertisment

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मोतेगी गुरुवार रात 9:50 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। उनका आगमन आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल-3 के सेरेमोनियल लाउंज में होगा।

शुक्रवार, 16 जनवरी को जापान के विदेश मंत्री भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। यह बैठक हैदराबाद हाउस में दोपहर 12:15 बजे आयोजित होगी। दोनों नेताओं के बीच भारत–जापान रणनीतिक साझेदारी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

शनिवार, 17 जनवरी को मोतेगी सुबह 2:35 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचेंगे, जहां पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद वे दिल्ली मेट्रो का भी दौरा करेंगे, जिसे भारत–जापान सहयोग का एक प्रमुख उदाहरण माना जाता है।

जापान के विदेश मंत्री शनिवार शाम 6:55 बजे दिल्ली से स्वदेश के लिए रवाना होंगे।

यह दौरा भारत और जापान के बीच आर्थिक, रणनीतिक और तकनीकी सहयोग को नई गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment