/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512163609410-601439.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप के मुताबिक, जनवरी से नवंबर 2025 तक, पूरे चीन के रेलवे से 4.28 अरब यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 6.6 की वृद्धि हुई है। इसने इसी समय के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
वर्ष 2025 से चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप ने अपनी यात्रियों की परिवहन क्षमता आपूर्ति में वृद्धि जारी रखी। जनवरी से नवंबर तक पूरे चीन में रोजाना औसतन 11,258 यात्री ट्रेनें चली हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7.1 ज्यादा है।
चीन ने सीमा-पार यात्री परिवहन को मजबूत किया। चीन ने चीन-वियतनाम, चीन-रूस और चीन-मंगोलिया अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनों का स्थिर संचालन किया। क्वांगचो-शनचन-हांगकांग हाई स्पीड रेलवे और चीन-लाओस रेलवे ने क्रमशः 2.894 करोड़ और 2.44 लाख सीमा-पार यात्रियों का परिवहन किया। इससे सीमापार पर्यटन को बढ़ाने से लोगों का आना-जाना और व्यापार आदान-प्रदान को बढ़ गया है।
जैसे-जैसे परिवहन क्षमता बढ़ रही है, चीन में रेलवे से संबंधित सेवाओं में भी लगातार सुधार किया जा रहा है। वर्ष 2025 के पहले 11 महीनों में, चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप ने मल्टी-ट्रिप टिकट, पीरियड टिकट और मल्टी-ट्रिप पर्यटन टिकट आदि नए टिकट-आधारित उत्पादों को सक्रिय रूप से बढ़ाया है। अभी, चीन में मल्टी-ट्रिप टिकट और पीरियड टिकट 73 हाई-स्पीड रेलवे को कवर करते हैं। जैसे-जैसे सर्दियां आ रही हैं, चीन यात्रियों की मौसमी यात्रा की जरूरतों के हिसाब से खुद को ढाल रहा है। चीन ने बहुत ध्यान से कई तरह की खास सर्दियों की पर्यटन ट्रेनें बनाई हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us