बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' को भरपूर समर्थन मिल रहा है : अजय राय

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' को भरपूर समर्थन मिल रहा है : अजय राय

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' को भरपूर समर्थन मिल रहा है : अजय राय

author-image
IANS
New Update
‘जनता में आक्रोश’, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंदौली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के सासाराम से शुरू हुई लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को मोतिहारी पहुंची। इससे पहले बुधवार को दरभंगा जिले में इस यात्रा के दौरान एक मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

Advertisment

चंदौली में मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि किसी व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहना चाहिए। लेकिन, जनता में गुस्सा है। क्योंकि, जिन मुद्दों को लेकर वोट दिया गया। उन पर वर्तमान सरकार काम नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि लोग अब वोट के आधार पर ठगे जाने से तंग आ चुके हैं। भ्रष्टाचार और गरीबी दूर करने के लिए काम नहीं हुआ, बल्कि हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों का इस्तेमाल कर वोट हासिल किए गए।

राय ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह जनता को उनके हक और अधिकार के लिए जागरूक कर रही है, बिहार में इस यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है और एक नारा चारों तरफ गूंज रहा है, दूसरी तरफ सरकार के मंत्री को दौड़ाया जा रहा है।

वाराणसी का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह जीत रहे थे, लेकिन परिणाम उनके हक में नहीं आया।

यूपी कांग्रेस चीफ ने राहुल गांधी की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें एसपीजी सुरक्षा दी जानी चाहिए, वरना गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में हाल ही में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए थे। विपक्ष का दावा है कि देशभर के नेता राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी राहुल गांधी का साथ देने के लिए बिहार पहुंचेंगे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment