जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल

जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल

जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल

author-image
IANS
New Update
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कांदिवली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई के कांदिवली पश्चिम स्थित लोक कल्याण कार्यालय में सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्‍याएं सुनीं और उचित कार्रवाई की गई। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोक कल्याण कार्यालय का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना और वैध मामलों में सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि वह हर 10 दिन में जनता से मिलते हैं और समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश देते हैं। इस दौरान लोगों को न्याय मिलने से मन को संतुष्टि मिलती है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक महिला के परिजन एयरलाइंस में काम करते थे, उनका एक्सीडेंट हो गया। कंपनी की तरफ से कुछ मुआवजा दिया जाना था, लेकिन इसमें देरी हो रही थी, जिसे तुरंत हल किया गया। स्लम रिहैबिलिटेशन, बीएमसी और पुलिस से जुड़े मुद्दों पर भी कार्रवाई की जा रही है। अवैध कब्जे और मेट्रो क्षेत्र में नए अतिक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से झुग्गीवासियों को पक्के मकान देने का संकल्प है। इस दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। अधूरे प्रोजेक्ट छोड़ने वाले बिल्डर्स पर सख्त कार्रवाई हो रही है और सरकारी एजेंसियां इन्हें पूरा करने के प्रयास में हैं।

पीड़ित निमी कुलदीप चौहान ने बताया कि जनता दरबार में वह अपनी समस्या लेकर आई थी। एक बाजार में कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। इसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई, जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई। जनता दरबार में 150 लोगों ने इस समस्या पर हस्ताक्षर किए। मुझे उम्मीद है कि मंत्री पीयूष गोयल जल्द ही समस्या से निजात दिलाएंगे।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment