यूपीएससी की तर्ज पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा : प्रशांत किशोर

यूपीएससी की तर्ज पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा : प्रशांत किशोर

यूपीएससी की तर्ज पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा : प्रशांत किशोर

author-image
IANS
New Update
जनसुराज से जुड़े आईएएस-आईपीएस नहीं बन पाए यूपीएससी अभ्यर्थी, सपना होगा साकार : प्रशांत किशोर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेतिया, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले जो अभ्यर्थी अभी तक सफल नहीं हो सके हैं, वो हमसे संपर्क करें। जनसुराज से जुड़कर उनका सपना साकार होगा।

Advertisment

बेतिया सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, जन सुराज कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। यह यूपीएससी और बीपीएससी की तर्ज पर बनाई गई पार्टी है, जहां पर नेताओं को अपनी काबिलियत की परीक्षा देनी पड़ेगी और परीक्षा पास होने पर उनका सांसद, विधायक, मुखिया, जिला पार्षद और वार्ड पार्षद के रूप में चयन होगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी में किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं, यह उनकी काबिलियत पर निर्भर करता है। जनसुराज एक विचारधारा से लैस पार्टी है, जो काबिलियत के आधार पर टिकट का बंटवारा करेगी। यूपीएससी की तर्ज पर जिस तरह से लाखों युवा परीक्षा देते हैं, जो काबिल होते हैं, कलेक्टर-एसपी बनते हैं और उनका सिलेक्शन होता है, ठीक उसी तरह बीपीएससी में भी जो युवा काबिल होते हैं, वो परीक्षा पास कर अधिकारी बनते हैं। ठीक उसी तरह से जनसुराज है, जिसमें युवाओं की काबिलियत देखी जा रही है। प्रत्याशियों को परखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कितने प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ने योग्य हैं, कितने वार्ड पार्षद लड़ने वाले हैं, कितने मुखिया बनने वाले हैं, कितने जिला पार्षद बनने वाले हैं। इन सभी को पार्टी चिन्हित कर रही है और उन्हें वैसे ही जगह पर काबिलियत के अनुसार चुनाव लड़ाया जाएगा ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके। यहां यूपीएससी की तर्ज पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। आज तक भारत में ऐसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, जिसमें नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षा में पास करना पड़ा हो। जो फेल होंगे, उन्हें सबसे निचले पद पर वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ना होगा।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment