/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508213487503-670320.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में बिल पेश करने के बाद विपक्ष के सांसदों द्वारा किए गए आचरण की निंदा की। दरअसल विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में गृह मंत्री द्वारा बिल पेश करने के बाद जमकर हंगामा किया और कागज फाड़कर उनकी तरफ फेंके, जिसकी श्रीराज नायर ने निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया।
श्रीराज नायर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हर व्यक्ति को लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही अब पूरा देश देखता है, इसलिए जनप्रतिनिधियों को अपनी मर्यादा में रहते हुए अपनी बात रखनी चाहिए। विपक्ष हो या सत्तापक्ष, असहमति को वाणी द्वारा व्यक्त करना उचित है, न कि कागज फाड़कर या किसी पर फेंककर। नायर ने ऐसी घटनाओं को शर्मनाक बताया और कहा कि समाज अपने नेताओं से आदर्श आचरण की अपेक्षा रखता है। प्रत्येक प्रतिनिधि को जिम्मेदारी और अनुशासन निभाना चाहिए।
जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीराज नायर ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का संवैधानिक अधिकार है। हालांकि, ऐसा करने के उचित तरीके भी हैं। जिस तरह से एक महिला मुख्यमंत्री, एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई जनप्रतिनिधि पर हमला किया गया और उन्हें थप्पड़ मारे गए, वह बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि आवारा कुत्तों के संबंध में आए अदालत के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करना मूर्खतापूर्ण कार्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया निर्णय उचित होगा। आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
--आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.