नई दिल्ली : जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली : जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली : जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी सीएम रेखा गुप्ता

author-image
IANS
New Update
New Delhi:  Rekha Gupta Lays Foundation Stone for DTC Automated Testing Station

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां धूमधाम से हो रही हैं। इस साल 16 अगस्त को यह त्योहार मनाया जाएगा। इस पर्व पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी।

Advertisment

नई दिल्ली में ईस्ट ऑफ कैलाश में एक प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर स्थित है। इस मंदिर की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट को दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव 16 अगस्त को मनाया जाएगा। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन्माष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचते हैं। इस बार संख्या 6 लाख तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि पिछले साल जन्माष्टमी के मौके पर ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं ने एक दिन में दर्शन किए थे।

इस्कॉन कम्युनिकेशंस (भारत) के निदेशक वृजेंद्र नंदन दास ने बताया कि भगवान को 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। साथ ही 108 तरह के केक तैयार किए हैं। इसके साथ ही 51 किलो का एक बड़ा केक भी तैयार किया गया है। सुबह 4.30 बजे से लेकर रात के 1 बजे तक भगवान के दर्शन लगातार किए जा सकते हैं।

जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में दिल्ली पुलिस के 500 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा 500 प्रवेश बॉडीगार्ड और 3,000 वॉलंटियर्स मंदिर की तरफ से सुरक्षा में तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। इसके साथ ही एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर तैनात रहेंगी।

--आईएएनएस

डीकेपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment