जन्मदिन पर 'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक

जन्मदिन पर 'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक

जन्मदिन पर 'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक

author-image
IANS
New Update
जन्मदिन पर 'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक, उम्रदराज आए नजर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दमदार अभिनेता संजय दत्त मंगलवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इस कड़ी में द राजा साब के मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर जारी करते हुए शानदार तोहफा दिया। बता दें कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

दरअसल, इस फिल्म में प्रभास जैसे सुपरस्टार हैं। ये एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है, जिसका निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया है, और इसका संगीत थमन ने तैयार किया है।

मंगलवार को जारी हुए पोस्टर में फैंस को संजय दत्त का बेहद दिलचस्प और अलग लुक देखने को मिला। पोस्टर में वह उम्रदराज व्यक्ति के रूप में दिख रहे हैं। उनके लंबे और सफेद बाल और झुर्रियों से भरा चेहरा है। इस लुक में उनका किरदार रहस्यमय व्यक्तित्व की तरह लगता है। पोस्टर में मकड़ी के जाले और जर्जर कमरा नजर आ रहे हैं।

फैंस उनके लुक को देख कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि क्या आप प्रभास के दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं।

पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अंदर से हिला देगी।

प्रभास और संजय दत्त के अलावा, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, वीटीवी गणेश, सप्तगिरि, समुथिरकानी जैसे कई कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।

संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो द राजा साब के अलावा उनके पास बोयापति श्रीनू की फिल्म अखंड 2 है, जो एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 है, जिसमें वह एक बार फिर खलनायक की भूमिका में लौट रहे हैं। उनकी झोली में आदित्य धर के निर्देशन में बन रही धुरंधर है, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment