/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508303496466-543590.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
जमुई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसके तहत 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नितीश कुमार (जमुई), सोनू कुमार (मुजफ्फरपुर) और मोहम्मद हुसैन (समस्तीपुर) के नाम शामिल हैं।
करीब 10 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 411 किलोग्राम गांजा, करीब 70 लाख रुपए नकद, हथियार और वाहन बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी।
एसपी के मुताबिक, यह छापेमारी टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा इलाके में की गई, जिसमें एसडीपीओ जमुई के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने हिस्सा लिया। यह टीम गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची थी और पूरे इलाके को चारों ओर से घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
पुलिस को मौके से 411 किलो गांजा मिला, जिसकी अंतरराज्यीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा 70 लाख रुपए नकद, दो देशी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस भी बरामद किए गए।
इतना ही नहीं, पुलिस ने मौके से नशा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार और चार बाइक भी जब्त की। माना जा रहा है कि गिरोह के तार कई अन्य जिलों और संभावित रूप से दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।
जमुई पुलिस नशे और अपराध के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है। पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। विधिसम्मत कार्रवाई जारी रहेगी और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच को और गहराई से आगे बढ़ा रही है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.