जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

author-image
IANS
New Update
जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जमशेदपुर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। जमशेदपुर पुलिस ने शहर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मोहम्मद तौफिक उर्फ बाबू और मानगो एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुल नगर निवासी सुप्रियो घोष के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को दोनों संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखे। पूछताछ में दोनों हड़बड़ा गए और गोलमोल जवाब देने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की।

पूछताछ में दोनों ने जमशेदपुर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर सीतारामडेरा, जुबिली पार्क, बिष्टुपुर, कपाली और नेशनल हाईवे के काली मंदिर के पास से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सुप्रियो घोष कोई नया नाम नहीं है, वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई पुराने मामलों में भी सुराग मिलने की उम्मीद है।

इससे पहले जमशेदपुर पुलिस ने 26 जून को शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइकर्स के एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10 बाइकर्स को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई थी।

जमशेदपुर पुलिस का कहना है कि वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सघन चेकिंग और गश्ती अभियान चलाए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment