जम्मू-कटरा रेल प्रोजेक्ट पर अफवाहें निराधार, उधमपुर को नहीं किया जा रहा नजरअंदाज : जितेंद्र सिंह

जम्मू-कटरा रेल प्रोजेक्ट पर अफवाहें निराधार, उधमपुर को नहीं किया जा रहा नजरअंदाज : जितेंद्र सिंह

जम्मू-कटरा रेल प्रोजेक्ट पर अफवाहें निराधार, उधमपुर को नहीं किया जा रहा नजरअंदाज : जितेंद्र सिंह

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Monsoon Session of the Parliament (Lok Sabha)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू से कटरा के लिए प्रस्तावित नई रेल लाइन में उधमपुर को नजरअंदाज किए जाने की अफवाहों पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का बयान आया है। उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया और कहा कि कुछ लोग यह गलतफहमी फैला रहे हैं, जो पूरी तरह से भ्रामक है।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कुछ लोग यह गलतफहमी फैला रहे हैं कि जम्मू से कटरा के लिए प्रस्तावित नई रेल लाइन में उधमपुर को नजरअंदाज किया जाएगा, जिससे उधमपुर के लोगों के साथ भेदभाव होगा।

उन्होंने कहा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार सुबह खुद उन्हें बताया कि इस रूट के लिए अभी केवल प्रारंभिक मंजूरी दी गई है और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक फिजिबिलिटी स्टडी (संभाव्यता अध्ययन) की जा रही है। ट्रैक के संरेखण का निर्धारण अभी शुरू नहीं हुआ है और जब भी यह प्रक्रिया शुरू होगी, सभी हितधारकों से परामर्श किया जाएगा।

जितेंद्र सिंह ने रेल मंत्री के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बयान में आगे कहा, रेल मंत्री ने मुझसे टेलीफोन पर बात की और स्पष्ट किया कि न तो मौखिक रूप से और न ही लिखित में कहीं यह उल्लेख किया गया कि एमसीटीएम उधमपुर रेलवे स्टेशन को नए मार्ग से बाहर रखा जाएगा या इसे बायपास किया जाएगा। इस संबंध में कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला गया है और न ही निकाला जा सकता है, जब तक कि नए ट्रैक की व्यवहार्यता रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो जाती।

उन्होंने कहा, वैष्णव ने इस बात पर निराशा जताई कि कुछ तत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का श्रेय छीनने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने 1972 में जम्मू तक पहुंचे रेल ट्रैक को आधे सदी से अधिक समय बाद घाटी तक पहुंचाया।

जितेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में उधमपुर और बडगाम ही दो रेलवे स्टेशन हैं, जिन्हें मोदी सरकार ने देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की सूची में शामिल किया है, जो इस क्षेत्र को दी जा रही उच्च प्राथमिकता को दर्शाता है।

उन्होंने उधमपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, उधमपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 का सुधार कार्य चल रहा है। साथ ही नए प्लेटफॉर्म 4 और 5 का निर्माण, प्लेटफॉर्म 4 और 5 तक फुट ओवर ब्रिज का विस्तार, स्टेशन भवन का सुधार, बाहर घूमने-फिरने के क्षेत्र में सुधार और लिफ्ट या एलीवेटर की सुविधा का कार्य चल रहा है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के नेतृत्व से नाराज हैं, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने 50 साल तक जम्मू से आगे रेल लाइन बढ़ाने में रुचि नहीं दिखाई, जबकि यह कार्य मोदी सरकार के आने के बाद ही संभव हो पाया।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment