logo-image

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना पर आतंकी हमला, 2 जवान घायल, ड्राइवर की मौत

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक बार फिर सेना के गश्ती दल को निशाना बनाते हुए हमला किया है। हमले में तीन जवान जख्मी हो गए।

Updated on: 04 May 2017, 09:28 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आर्मी गश्ती दल पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल
  • शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है सेना
  • कुलगाम में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल को निशाना बनाते हुए हमला किया है। हमले में 2 जवान जख्मी हो गए। वहीं आर्मी की गाड़ी चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई।

आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। घायल जवानों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।  

शोपियां के बाद कुलगाम जिले में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के साथ फायरिंग की खबर आ रही है।

यह हमला वैसे वक्त में हुआ है जब दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिले में हालिया आतंकी घटनाओं और आतंकी युवाओं के खुलेआम घूमने वाले वीडियो के सामने आने के बाद सेना ने धर-पकड़ के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

सेना के जवानों ने शोपियां के 30 से ज्यादा गांवों की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि बैंक डकैतियों और पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद गुरुवार को दक्षिण कश्मीर में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

जनरल रावत ने कहा, 'यह एक नियमित अभियान है। हम इसे हर रोज करते हैं। यह नया नहीं है। बैंकों में लूट और पुलिसकर्मियों की हत्याएं हुई हैं। इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हालात नियंत्रण में हैं।'

और पढ़ें: ईशनिंदा के आरोपी हिंदू को नहीं सौंपे जाने पर पाकिस्तान में हिंसक हुई भीड़, हब इलाके में हुई घटना

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें