logo-image

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों सहित 5 घायल

जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई भारी गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए।

Updated on: 23 Sep 2017, 11:31 AM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई भारी गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए।

पुलिस ने बताया, 'आर.एस.पुरा और रामगढ़ सेक्टरों में पाकिस्तान द्वारा रातभर की गई गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान और तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए।'

उन्होंने बताया, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर बीएसएफ की आधा दर्जन से भी अधिक चौकियों और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया। गोलीबारी रात 10 बजे शुरू हुई, जिसका हमारे जवान बखूबी जवाब दे रहे हैं।'

अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इन क्षेत्रों के ग्रामीणों का कहना है कि गोलाबारी की वजह से फसल बड़े पैमाने पर नष्ट हो गई है।

सीमावर्ती गांवों के लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर जाना शुरू कर दिया है।

और पढें: जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.5 मापी गई तीव्रता