logo-image

जम्मू कश्मीर : बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, सीमा से जब्त की 5 किलो हेरोइन

सुरक्षाकर्मियों को जम्मू अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 5 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है.

Updated on: 20 Jun 2019, 11:30 PM

नई दिल्ली:

जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) पर तैनात बीएसएफ के सुरक्षाकर्मी को बुधवार को एक बड़ी कामयावी हाथ लगी. सुरक्षाकर्मियों को जम्मू अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 5 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है. 20 जून 2019 को, बीएसएफ को मिली एक विशेष सूचना पर बीएसएफ ने डीआरआई जम्मू के साथ मिलकर एक विशेष सर्च अभियान चलाया. साथ ही इस अभियान में शामिल 36 बीएन बीएसएफ के जवानों ने बीओपी सुचेतगढ़ के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा बाड़ के पास विशेष तलाशी अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका 4 राज्य सभा सांसद बीजेपी में हुए शामिल

संजय गुलेरिया के नेतृत्व वाली बीएसएफ की टुकड़ी ने फाल्कु नाले के एक हिस्से के पास एक प्लास्टिक की कैन पाई. तभी टुक़ड़ी ने कैन की तलाशी ली तो इसमें 5 किलोग्राम हैराइन बरामद हुई. पिछले साल दिसंबर 2018 में, बीएसएफ ने डीआरआई जम्मू के साथ विशेष जानकारी पर संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च अभियान में 3 किलो हेरोइन बरामद की थी.