logo-image

जम्मू कश्मीर : शोपियां जिले में जारी है सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

भारतीय सेना आतंकियों को लगातार मुंबतोड़ जवाब दे रही है.

Updated on: 23 Jun 2019, 10:06 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के दारमदोरा कीगाम क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. भारतीय सेना आतंकियों को लगातार मुंबतोड़ जवाब दे रही है. ताजा मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर हो गए हैं.

इससे पहले शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बड़ी संख्या में हथियारबंद आतंकियों का पता लगाया गया था यही नहीं, एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने बानियार इलाके में मार गिराया था. यहां शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी.

बता दें बारामुला जिले के इस हिस्से में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इस दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया.