logo-image

जम्मू के पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

Updated on: 03 May 2017, 12:18 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्षविराम का एक उल्लंघन किया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर तड़के करीब तीन बजे भारतीय ठिकानों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

सूत्रों के मुताबिक, 'भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों पक्षों की ओर से सुबह सात बजे तक गोलीबारी होती रही।'

पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय जवानों की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना के दो दिन बाद बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के सरकारी आवास पर हुए हमले की घटना में एएसआई निलंबित

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें